BREAKING NEWS

logo

मतदाता सूची के विशेष सघन संशोधन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख आज



चेन्नई:  तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुदुचेरी सहित 9 राज्यों में चुनाव आयोग मतदाता सूची के विशेष सघन संशोधन (एसआईआर) का आयोजन कर रहा है। शुरू में इसे 4 दिसंबर तक पूरा किया जाना था लेकिन बाद में इसकी समय सीमा एक सप्ताह बढ़ाई गई। इसके अनुसार, आज मतदाता सूची के विशेष सघन संशोधन (एसआईआर) फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख है।


तमिलनाडु मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर्चना पटनायक की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर तक 6,40,84,624 फॉर्म (99.95 प्रतिशत) मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,38,25,877 फॉर्म अर्थात 99.55 प्रतिशत अपलोड किए जा चुके हैं।


तमिलनाडु के कुल 6 करोड़ 41 लाख मतदाताओं में से 99.99% फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। यानी केवल 4,201 लोगों को ही फॉर्म नहीं पहुंचा।वितरित किए गए फॉर्म में से 99.95% को कंप्यूटराइज किया गया है। यानी केवल 26,967 लोगों ने फॉर्म वापस नहीं किया।


चुनाव आयोग के मुताबिक 10 दिसंबर तक सभी 12 राज्यों में 99.98% फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं और 99.59% फॉर्म ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं।