BREAKING NEWS

logo

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, पांच लापता


रामबन,  । जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में बादल फटा है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग लापता हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि बचाव दल प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए हैं और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं और पांच लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी के अनुसार अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा और क्षेत्र में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है।