BREAKING NEWS

logo

कोडरमा यूनिट डीवीसी का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगा : एस सुरेश




कोडरमा। जिले के जयनगर प्रखंड के कोडरमा ताप विद्युत केंद्र फेज 2 का कार्य शुरू हो गया है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के जरिये स्वागत गीत के साथ किया गया। वहीं भूमि पूजन धीरेंद्र झा, उपेंद्र कुमार पांडेय के जरिये विधिवत पूजा अर्चना कर किया। मुख्य पुजारी कनीय अभियंता श्याम सुंदर मोरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता मनोज कुमार ठाकुर , संचालन मानवी झा एवं सविता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने कहा कि आप सबों और डीवीसी प्रबंधन के प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है। केटीपीएस का दूसरा फेज 2 गुना 800 मेगावाट 4 वर्षों में कार्य संपन्न किया जाएगा। केटीपीएस बहुत अच्छा से चल रहा है और आगे भी अच्छा से चलेगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा यूनिट डीवीसी का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगा। मौके पर सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ कुलदीप कुमार, कृष्णकांत, अरुमय मुखर्जी, एसके घोष, संजय कुमार सिन्हा, एके दत्ता, एसके अर्जरिया, अमित कुमार, प्रवीण चांद, कुलदीप राम, सुरेश यादव, मनोज सिंह, अमित सिंह, मुन्ना मोदी, उमेश यादव सहित सैकड़ो के संख्या में लोग मौजूद थे।