रांची,। मनी लांड्रिंग के आरोपित महावीर प्रसाद रूंगटा और राकेश
कुमार सिंघानिया सहित दोनों के चार कंपनियों पर पीएमएलए की विशेष न्यायाधीश
पीके शर्मा की कोर्ट ने मंगलवार को आरोप गठित किया है। 26 जून से मामले
में गवाही शुरू होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में गवाह पेश किया
जाएगा।
महावीर प्रसाद रूंगटा और राकेश कुमार सिंघानिया पर 4.33
करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग करने का आरोप है। ईडी इन दोनों आरोपितों की
कंपनियों की 4.10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है। दोनों पर
लौह अयस्क की तस्करी के लिए फर्जी चालान पर ट्रांसपोर्टेशन कर अवैध कमाई कर
मनी लांड्रिंग करने का आरोप है।