हजारीबाग। निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने रविवार को सदर प्रखंड
के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए जनता से मुलाकात की और उनसे चुनाव 13
नवंबर को क्रमांक संख्या 23, छड़ी छाप पर समर्थन देने की अपील की। अपने इस
अभियान के दौरान उन्होंने सिलवार खुर्द, सिलवार कला, डूमर, सरौनी,और
चुटियारों जैसे गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद स्थापित किया।
उनका
यह चुनावी दौरा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है,
जिसमें खासकर युवाओं का जोश और बुजुर्गों का आशीर्वाद भरपूर मिला। हर्ष
अजमेरा के साथ गांवों में ढोल-नगाड़ों के बीच उनका स्वागत किया गया। इस
अवसर पर हर्ष अजमेरा ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और
यह वादा किया कि चुनाव जीतने पर वे प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों की
जरूरतों पर काम करेंगे। गांवों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, स्वास्थ्य
सेवाओं की दुर्दशा, शिक्षा का अभाव और युवाओं के रोजगार के मुद्दों पर
उन्होंने गंभीरता से ध्यान देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वे अपनी
नीतियों के माध्यम से गांवों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।