रांची, । झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे और अंतिम दिन गुरुवार को सदन के बाहर मांडू विधायक तिवारी महतो अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चैनपुर और कर्मा को अलग प्रखंड का दर्जा देने और दाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिले में शामिल करने की मांग की है।
तिवारी महतो ने कहा कि वह कई बार इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने रख चुके हैं लेकिन वे हर बार इसे अनदेखा कर देते हैं। विधायक ने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए इन मांगों को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए।
झारखंड विधानसभा : मांडू विधायक अपनी मांगों को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे
