BREAKING NEWS

logo

अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन के खिलाड़ियों का निबंधन 16 दिसंबर को



पश्चिमी सिंहभूम:  पश्चिमी सिंहभूम जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों का निबंधन मंगलवार, 16 दिसंबर को किया जाएगा। यह निबंधन प्रक्रिया स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।


झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाली अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यह निबंधन किया जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त वे खिलाड़ी, जिनका जन्म 01 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 के बीच हुआ है, निबंधन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।


इच्छुक खिलाड़ियों को पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे के बीच जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में उपस्थित होकर निबंधन कराना होगा। निबंधन के समय फोटोयुक्त क्यूआर कोड वाला पीवीसी आधार कार्ड, आधार अपडेट इतिहास, नगरपालिका अथवा अधिसूचित क्षेत्र द्वारा निर्गत डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, पिछले तीन शैक्षणिक सत्र (2022-23, 2023-24 एवं 2024-25) के मूल अंक पत्र, कैंसल्ड चेक तथा वर्तमान विद्यालय द्वारा जारी बोनाफाइड प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


बिना निर्धारित दस्तावेजों के किसी भी खिलाड़ी का निबंधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, पश्चिमी सिंहभूम जिला के ऐसे खिलाड़ी जो सभी अहर्ताएं पूरी करते हों और वर्तमान सत्र में जिला क्रिकेट संघ की किसी भी संबद्ध इकाई से निबंधित नहीं हों, वे निर्धारित शुल्क जमा कर निबंधन करा सकते हैं।


शनिवार को जिला क्रिकेट संघ ने पात्र खिलाड़ियों से निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निबंधन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।