BREAKING NEWS

logo

भाजपा ने कैग की रिपोर्ट पर अरविंद केजीवाल को घेरा, कहा- दिल्ली वालों को धोखा दे कर बनाया शीशमहल




नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के लिए साल 2022 की भारत का नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर सोमवार को अरविंद केजरीवाल को घेरा। आज कैग की रिपोर्ट का हवाला दे कर भाजपा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को धोखा देकर अपने लिए 'शीशमहल' बनवाया जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए। आम आदमी पार्टी की सरकार ने 'शीशमहल' पर अनुमानित खर्च से चार गुना अधिक किया गया। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने विभिन्न योजनाओं पर होने वाले से व्यय से कहीं अधिक बजट पर विज्ञापन पर खर्च किया। इसे जनता पर नहीं खर्च किया।

सोमवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कैग की रिपोर्ट साफ बताती है कि अरविंद केजरीवाल ने जनता के पैसे का किस तरह से दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे तो कहते थे कि वे कुछ नहीं लेंगे। लेकिन पिछले दस सालों में उन्होंने किस प्रकार से दोनों हाथों से जनता के पैसे बटोरे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास-6 फ्लैग स्टाफ रोड को लेकर उठे विवाद पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 मार्च, 2020 को दिल्ली के पीडब्ल्यूडी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड को फिर से बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के तहत एक मंजिला इमारत को गिराकर एक अतिरिक्त नई मंजिल का निर्माण करना था। हैरानी की बात यह है कि इस प्रस्ताव को एक दिन के भीतर स्वीकार कर लिया गया। इसके लिए अनुमानित लागत 7.61 करोड़ रुपये रखी गई थी, लेकिन सरकार द्वारा जारी टेंडर में राशि 8.62 करोड़ रुपये बताई गई थी। पहले चरण में ही घोटाला अप्रैल 2022 में काम पूरा हुआ। फाइनल पेमेंट 33.66 करोड ़रुपये का हुआ।

उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने विज्ञापन पर जनता का पैसा खर्च किया। अरविंद केजरीवाल को आज से 'विज्ञापन बाबा' कहना चाहिए। दिल्ली सरकार ने 'बिजनेस ब्लास्टर्स' योजना के लिए कुल 54 करोड़ रुपये खर्च किए। हालांकि, इस योजना के विज्ञापन में 80 करोड़ रुपये की लागत आई थी। कैग ने उल्लेख किया कि योजना के विज्ञापन के लिए खर्च योजना के खर्च का 1.5 गुना था । एक अन्य योजना में 1.9 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। हालांकि, विज्ञापन का खर्च 27.9 करोड़ रुपये था।