BREAKING NEWS

logo

अमेरिका में भ्रष्टाचार में अडाणी को आरोपित बनाए जाने पर राहुल गांधी ने उठाये सवाल



नई दिल्ली, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित बनाए जाने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्योगपति गौतम अडाणी को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। पार्टी लगातार इस मामले को उठाती रही है और आज हम यह पूछना चाहते हैं कि अडाणी जेल में क्यों नहीं है?

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो गया है कि अडाणी ने वहां के और भारतीय दोनों जगह के कानून को तोड़ा है। आश्चर्य है कि 2 हजार करोड़ के घोटाले और कई अन्य आरोपों के बावजूद अडाणी अभी इस देश में खुले घूम रहे हैं।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर भी कटाक्ष किया और कहा कि दोनों एक हैं तो सेफ हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में अडाणी का कुछ नहीं किया जा सकता है। यहां तक कि मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है लेकिन अडाणी करोड़ों का घोटाला करके भी बाहर घूम रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की ओर से मांग की कि अडाणी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सेबी की अध्यक्ष माधवी बुच को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए और उनकी जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा सत्र में पार्टी मामले को विपक्ष के साथ जोर-जोर से उठाएगी। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष होने के नाते उनकी यह जिम्मेदारी है। राहुल ने कहा कि अडाणी ने भ्रष्टाचार करके हिन्दुस्तान की संपत्ति हासिल की है और हम इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग को दोहराते हैं। पार्टी अडाणी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेगी।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत के मामले में गौतम अडाणी और उनके रिश्तेदार को आरोपित बनाया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अडाणी ने भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर सौर ऊर्जा के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं।