रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को
पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि, कल सरकार की तरफ़ से एक प्रेस नोट जारी
किया गया तथा उसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर
प्रचारित किया गया की सरकार ने जमीनाें की गाइड लाइन की दरों में कमी कर
दिया जबकी हक़ीक़त यह है कि न सरकार के द्वारा जारी प्रेस नोट में और न ही
वित्त मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस में दरों में कम करने की बात की गई है।
डबल इंजन की सरकार रायपुर एयरपोर्ट बेचने जा रही
प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार बिजली उपभोक्ता को
लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही। 400 यूनिट बिजली के दाम की छूट को
कम कर दिया, बिजली के दाम 4 बार बढ़ा दिया, सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगा
दिया। स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर से तेज गति से चल रहा, उसके कारण बिजली की
खपत वास्तविकता से अधिक दिख रही। उपभोक्ता इससे परेशान है। सरकार ने मीटर
चेक करवाने के लिए उपभोक्ता से 1000 और 1500 रुपये लेने का प्रावधान रखा है
यह गलत है। मीटर मुफ्त में चेक किया जाय।
रायपुर : जमीनों की गाइड-लाइन के मामले में सरकार फिर जनता को धोखा दे रही : कांग्रेस
बैज
ने कहा कि, राज्य सरकार ने गाइड लाइन की दर जो 10 से 800 प्रतिशत तक
बढ़ाया है, उसमें कमी करने का कोई घोषणा नहीं किया है। केवल बहुमंजिली
इमारतो, फ्लैटो के तल वाइस गाड़ना में छूट दी गई है इससे केवल बिल्डरों का
फायदा होगा। किसानो के ज़मीनो का जो बेतहाशा रेट बढ़ाया है, उसके बारे में
कोई फैसला नहीं लिया है।
खुले प्लॉट के जो रेट बढ़ाए गए है, उस पर कोई कमी
नहीं की गई है। सरकार ने बिना प्रक्रिया का पालन किए बिना दावा आपत्ति
मंगाये गाइड लाइन के रेट बढ़ाए थे, जो अवैध है। अब वह सिर्फ प्रक्रिया पालन
करने जा रही। हमारी माँग है सरकार ने २० नवंबर को जो बढ़ोतरी अवैध तरीक़े से
की थी उसको वापस ले।
प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि एसआईआर में अब केवल दो दिन ही
बचे है। अभी भी आधे से अधिक नागरिकों के एसआईआर पूरे नहीं हो पाए है। आयोग
इस बात की पुष्टि अपने बीएलओ से कर ले, अभी कितना एसआईआर पूरा हुआ है।
कांग्रेस मांग करती है कि आयोग छत्तीसगढ़ में एसआईआर के काम को तीन महीना और
बढ़ाए। ताकि प्रदेश के सभी नागरिकों का एस आई आर काम पूरा हो सके।
स्मार्ट मीटर के कारण भी बिजली बिल अधिक आ रहे
