प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को
सकुशल संपन्न कराने के लिए तंबुओं की नगरी की सुरक्षा मजबूत करने हेतु कुल
56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी बनाए जा रहे हैं। हालांकि इससे पूर्व सुरक्षा
की दृष्टि से तैयारी नहीं की गई। केन्द्र की मोदी एवं उप्र की योगी सरकार
इससे पूर्व सम्पन्न हो चुके कुंभ मेले से लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि की है।
यह जानकारी सोमवार को कुंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने
दी।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेले को दिव्य एवं भव्यता के साथ
सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है।
योजना के मुताबिक तंबुओं की नगरी को सुरक्षित रखने से उद्देश्य से 56
अस्थायी थाने एवं 156 पुलिस चौकियों का निर्माण हो रहा है। प्रत्येक थाने
में 150 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र
को 25 सर्किल बनाए जाएंगे।
महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26
फरवरी तक 45 दिन तक चलेगा। 14 जनवरी,29 जनवरी, 3 फरवरी को शाही स्नान होगा।
इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने की संभावना है।
सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए है। इसके
अतिरिक्त महाकुंभ मेले को संपन्न कराने के लिए तीन सौ से अधिक वाहन उपलब्ध
कराएगा। इस दौरान मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार
कोई चूक नहीं छोड़ना चाह रही है।