BREAKING NEWS

logo

चुनाव परिणाम पर लगी रोक जारी


जयपुर,। अग्रवाल समाज समिति के गत 19 मई को हुए चुनाव परिणाम पर निचली अदालत की ओर से 21 मई को लगाई रोक जारी है। वहीं सिविल न्यायालय में मूल दावे और एडीजे क्रम-9 अदालत में अपील पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

सुनवाई के दौरान सोमवार को राजेन्द्र अग्रवाल की ओर से अधिवक्ता प्रेमचंद देवंदा ने कहा कि चुनाव में मतदान की अधिसूचना जारी करने के दिन से ही लखदातार ग्रुप की ओर से चुनाव समिति के साथ मिलीभगत कर अनियमिता की गई। चुनाव के लिए बनाई गए पांच सदस्यीय समिति ने अपने स्तर पर एक अन्य व्यक्ति को चुनाव समिति का अध्यक्ष बना लिया। जिससे पूरी चुनाव प्रक्रिया में धांधली की जा सके। उसने भी चुनाव लडा है। ऐसे में उसके हित भी प्रभावित हुए हैं। इसलिए दावे और अपील में उसे भी पक्षकार बनाया जाए। गौरतलब है कि आनंद गुप्ता व अन्य ने निचली अदालत में दावा पेश कर चुनाव में फर्जीवाडा होने का आरोप लगाया है। जिस पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत ने गत 21 मई को चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी थी। इस आदेश के खिलाफ अपील की गई, लेकिन फिलहाल अपील पर कोई आदेश पारित नहीं किया गया है।