BREAKING NEWS

logo

राष्ट्रीय जनता दल ने निकाला प्रतिरोध मार्च


भागलपुर, । बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने एवं केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही रवैया को लेकर राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ भागलपुर के जिला अध्यक्ष सीमा जयसवाल कर रही थी।

यह प्रतिरोध मार्च स्टेशन चौक से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय गेट पर आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने विधानसभा सत्र में राजद विधायक रेखा पासवान के ऊपर टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के द्वारा पहले भी महिलााओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए गए हैं। जिसका राजद विरोध करता है। इसी को लेकर आज भागलपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया है। प्रतिरोध मार्च में काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल रहे।