BREAKING NEWS

logo

प्रत्येक देश वासी को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लेना चाहिए लाभ, मजबूत होगी आर्थिक स्थिति



प्रयागराज:  देश के प्रत्येक नागरिक को पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेना चाहिए। जिससे देश की बिजली उत्पादन की समस्या को कम किया जा सके और बढ़ती खपत के साथ प्राकृतिक संसाधनों द्वारा इसकी पूर्ति की जा सके। यह बात रविवार को हिन्दुस्थान समाचार के संवाददाता से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थी प्रयागराज शहर के ओम गायत्री निवासी अनिल कुमार मौर्य ने कहा।


उन्होंने बताया कि हमारे पिता राधेश्याम मौर्य विद्युत उपभोक्ता हैं। मुझे जैसे ही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी हुई तो मैंने इस योजना का लाभ लेने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपी नेडा प्रयागराज से सम्पर्क किया।


प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ हमने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लिया था जिसमें हमारे घर में 4 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाया गया। इस योजना के तहत हमे 108000 की सब्सिडी भी प्राप्त हो गई है.। सब्सिडी की वजह से सोलर लगवाने में जो खर्च आया, वह लगभग आधा रह गया।


 ये लाभ हमे आनग्रिड प्लांट लगवाने पर मिला जिसमें प्लांट द्वारा बनने वाली बिजली हमारे स्मार्ट मीटर के जरिए ग्रिड में जाती है और पूरे महीने में जो भी बिजली हमारे द्वारा इस्तेमाल होती है और जो ये प्लांट बनाता है उसके अंतर का बिल हमे देना होता है।


प्लांट लगने के बाद से लगभग साल के 8 से 9 महीने हमें सिर्फ न्यूनतम मासिक शुल्क (कनेक्शन चार्ज) ही बिल के रूप में देना पड़ता है जो कि 4 किलो वाट के लिए लगभग 346 रुपए का विल आता है। ठंड के समय का विल है।


ठंड और गर्मी में बिजली की खपत और सूर्य की रोशनी की कुछ कमी की वजह से बिल बढ़ जाता है पर फिर भी वो प्लांट लगवाने से पहले आने वाले बिल से कम ही रहता है।


योजना के अंतर्गत बड़ी आसानी से जेन ऊर्जा कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा पंजीकरण से लेकर इंस्टालेशन की प्रक्रिया को पूरा किया तथा 6 माह के अंदर ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी खाते में आ गई।


 हमारे निजी अनुभव के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि इस योजना का लाभ प्रत्येक देशवासी को अवश्य लेना चाहिए जिससे देश की बिजली उत्पादन की समस्या को कम किया जा सके और बढ़ती खपत के साथ प्राकृतिक संसाधनों द्वारा इसकी पूर्ति की जा सके।


अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि पहले मेरे घर का बिल गर्मी के समय लगभग 8 हजार रुपए आता था, लेकिन अब इस सीजन में भी 1700 रुपए आता है। श्री मौर्य ने बताया कि इस योजना से देश के साथ साथ विद्युत उपभोक्ता भी आत्मनिर्भर बनेगा।