मीडिया समूह
प्रोथोम आलो के मुताबिक शुक्रवार करीब दोपहर 2 बजे बाइक सवार दो हमलावरों
ने उस्मान हादी पर फायरिंग की जिसमें हादी के सिर में गोलियां लगी हैं।
उन्हें गंभीर हालत में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में
भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें एवरकेयर अस्पताल में स्थानांतरित कर
दिया गया।
बांग्लादेशः उस्मान हादी पर गोलियां चलाने वालों की पहचान का दावा, हादी की हालत गंभीर, ढाका-8 से हैं उम्मीदवार
ढाका: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के धुर विरोधी रहे
इंकलाब मंच के प्रवक्ता और ढाका-8 से निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी
पर गोलियां चलाने वाले हमलावरों की पहचान का दावा करते हुए ढाका पुलिस ने
कहा है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उधर, अस्पताल में भर्ती
उस्मान हादी को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति गंभीर है और वे
आईसीयू में नाजुक परिस्थितियों से जूझ रहे हैं।
इकबाल मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी जुलाई 2024 में शेख हसीना के खिलाफ
आंदोलन में काफी सक्रिय रहे थे। उसके बाद वे उस समय सुर्खियों में आए जब
शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद जुलाई विद्रोह के आंदोलनकारियों के लिए
उन्होंने एक स्मारक बनाए जाने को लेकर अभियान चलाया था।
हादी की अगुवाई
में उपद्रवियों ने शेख मुजीब रहमान के स्मारक पर हमला भी किया था।
