ढाका: बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन के
तहत सूडान में तैनात बांग्लादेशी शांति सैनिकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा
की है। सूडान के अबेई में शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के आधार शिविर पर हुए
ड्रोन हमले में छह बांग्लादेशी शांति सैनिक मारे गए और आठ अन्य घायल हुए
हैं। बांग्लादेश ने आधिकारिक बयान में अपने बहादुर बेटों की मौत पर दुख
जताया है।
द डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के
विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, "बांग्लादेश अपने बहादुर बेटों की
मौत पर दुख जताता है और दुखी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता
है। साथ ही सरकार और बांग्लादेश के लोगों ने घायलों के जल्दी ठीक होने के
लिए प्रार्थना की है।"
बयान में सरकार ने न्यूयॉर्क में संयुक्त
राष्ट्र में अपने स्थायी मिशन के जरिए संयुक्त राष्ट्र से घायल शांति
सैनिकों के लिए सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। बयान
में कहा गया है कि "न्यूयॉर्क में बांग्लादेश मिशन संयुक्त राष्ट्र के साथ
लगातार संपर्क में है और वहां तैनात बांग्लादेशी शांति सेना को सभी जरूरी
सहायता देने के लिए मिलकर काम कर रहा है।"