सिडनी
(ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच
पर रविवार को यहूदी समुदाय के हनुक्का उत्सव के दौरान हुई आतंकी हमले में
मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। हथियारबंद पिता-पुत्र की इस
बर्बरता से सारी दुनिया स्तब्ध है। इस हमले में घायल 40 लोगों का अस्पतालों
में इलाज चल रहा है।
इस आतंकी हमले से ऑस्ट्रेलिया में शोक और गुस्से
का माहौल है। सरकार ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और
दोषियों को सख्त सजा देने का भरोसा दिया है। बॉन्डी बीच गोलीकांड को
ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के सबसे खौफनाक हमलों में से एक माना जा रहा है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिता के
पास छह हथियार कानूनी तौर पर रजिस्टर्ड थे। सभी छह हथियार बरामद कर लिए गए
हैं। इनमें से कुछ घटनास्थल पर मिले हैं। हमलावर पचास वर्षीय व्यक्ति
शिकार का शौकीन था।
पुलिस अधिकारी लैन्योन ने कहा कि पिता-पुत्र कैंपसी में
रह रहे थे। कमिश्नर ने पत्रकारों को यह भी बताया कि पिता के पास 10 साल
से गन लाइसेंस था। पुलिस का कहना है कि यह हमला यहूदी समुदाय को निशाना
बनाकर किया गया।

