आधिकारिक सूत्रों के अनुसार,
राज्यभर में अब तक कुल 7.66 करोड़ नामांकन प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं,
जो कुल सात करोड़ 66 लाख 27 हजार 406 मतदाताओं के 99.99 प्रतिशत कवरेज के
बराबर है। बीएलओ अब यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि कोई भी मतदाता सूची
में दोहराया न जाए, मृतक मतदाता के नाम हटाए जाएं और अनुपस्थित मतदाताओं की
जानकारी सही-सही दर्ज हो।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक
सात करोड़ 64 लाख 44 हजार 281 फॉर्म का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है, जो कुल
वितरित फॉर्म का 99.75 प्रतिशत है।
पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया अंतिम चरण में, बीएलओ घर-घर जा कर रहे सत्यापन
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण
(स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है।
मतगणना प्रपत्रों के वितरण और अपलोडिंग की समयसीमा में दो दिन शेष रहने के
साथ ही बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों में जाकर
उन मतदाताओं की पहचान की, जो या तो अनुपस्थित हैं, अन्य स्थानों पर चले गए
हैं या जिनका निधन हो चुका है।
बीएलओ
ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने 85 वर्ष से अधिक आयु के
मतदाताओं से मुलाकात कर यह भी पता लगाया कि वे घर से मतदान करने की सुविधा
का लाभ लेना चाहते हैं या नहीं।
