BREAKING NEWS

logo

एक हफ्ते बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे : ममता बर्नजी



कोलकाता, । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला। दिन की अपनी आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते भर के अंदर पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे। कोलकाता के बेहाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री केवल और सात-आठ दिनों तक बोला जा सकता है। उसके बाद वह पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे।

कोलकाता में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि बंगाल में चक्रवात की स्थिति पर वह दिल्ली से नजर रख रहे थे। इस पर सवाल खड़ा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे (पीएम नरेन्द्र मोदी) कहते हैं कि काकद्वीप में चक्रवात पर पूरी निगरानी उन्होंने दिल्ली से की है। इतनी झूठी बातें एक प्रधानमंत्री को शोभा देती हैं क्या। इसके बाद पीएम मोदी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि आप कितना जानते हैं बंगाल के हालात के बारे में ? उन्होंने कहा कि चक्रवात से क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में आपको कोई जानकारी है। इसके बाद सीधे तौर पर पीएम मोदी पर सांप्रदायिक हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए आपने दंगा किया है। उस समय तो आपके पास पूरे देश की खबर नहीं रहती थी लेकिन मैं दो बार रेल मंत्री रही हूं। पूरे देश का ख्याल रखती थी।

इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में नौ किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। उन्होंने उत्तर और दक्षिण कोलकाता के साथ ही दमदम के लोकसभा उम्मीदवार के समर्थन में पदयात्रा की जिसमें हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।