कोलकाता: भारत के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार देर रात कोलकाता
पहुंचे अर्जेंटीना के विख्यात फुटबॉलर लियोनेल मेसी का जबरदस्त स्वागत किया
गया। देर रात कोलकाता हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसकों ने
उनका गर्मजोशी भरा अभिनंदन किया।
विख्यात फुटबॉलर लियोनेल मेसी का
शनिवार को काफी व्यस्त कार्यक्रम है। आज सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक
हावड़ा ब्रिज पर प्रशंसकों और खेलप्रेमियों के साथ मेसी को लेकर विशेष
कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके बाद मेसी युवा भारती क्रीड़ांगन
(साल्टलेक स्टेडियम) जाएंगे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नृत्य और
संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर विशेष आकर्षण के रूप में ‘मेसी ऑल
स्टार बनाम डायमंड हार्बर ऑल स्टार’ फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।
सुबह
लगभग 10.50 बजे स्टेडियम में मेसी के प्रवेश की संभावना जताई गई है।
कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगे, बंगाल
के ट्रॉफी विजेता दल को सम्मानित करेंगे तथा युवा खिलाड़ियों के साथ विशेष
‘मास्टर क्लास’ सत्र में भी भाग लेंगे। साथ ही उन्हें राजकीय सम्मान प्रदान
किए जाने की योजना है।
आयोजन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस अवसर
पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल सितारे लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल की मौजूदगी
की भी संभावना है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट
के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली से मेसी की मुलाकात भी तय बताई जा रही है।
कोलकाता
के कार्यक्रमों के बाद मेसी चार राज्यों के दौरे पर निकलेंगे। इसके तहत
हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में भी फुटबॉल, युवा संवाद और सम्मान समारोह से
जुड़े निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन शहरों में भी उनके स्वागत को
लेकर खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के
अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण,
स्टेडियम परिक्रमा तथा दोपहर 2.05 बजे निजी विमान से डायमंड हार्बर के लिए
रवाना होने का भी उल्लेख किया गया है।
आयोजकों का कहना है कि यह
आयोजन न केवल लियोनेल मेसी के सम्मान में होगा, बल्कि भारत की फुटबॉल
संस्कृति को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करने का भी एक ऐतिहासिक
अवसर बनेगा।
उनके भारत आगमन को यादगार बनाने के लिए देश के चार
राज्यों में विशेष कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा सामने आई है। आयोजकों
द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, कोलकाता के साथ-साथ हैदराबाद, मुंबई और
दिल्ली में भी मेसी के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।