कोलकाता: संदेशखाली में सत्ता के संरक्षण में अपराध के ‘बेताज़
बादशाह’ शेख शाहजहां के खिलाफ अदालत में गवाही देने जा रहे प्रमुख गवाह
भोला घोष की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उनके बेटे सत्यजीत घोष
और चालक शहनूर मोल्ला की मौत हो गई। भोला घोष गंभीर रूप से घायल हैं और
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष
जनवरी में राशन घोटाले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर
शाहजहां के घर में हमला हुआ था, जिसमें स्थानीय लोगों की संलिप्तता पाई गई
थी। इस मामले में शाहजहां पर हिंसा और महिला उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे
थे, जिसके बाद राज्य पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जेल में
बंद है।
शेख शाहजहां के खिलाफ गवाही देने जा रहे गवाह की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
बुधवार सुबह भोला घोष, उनका
बेटा सत्यजीत और चालक शहनूर, बसंती हाईवे से होकर बसीरहाट महकमा अदालत जा
रहे थे। बताया गया कि बयरमारी स्थित एक पेट्रोल पंप के पास उनकी कार को एक
ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार पलट गई और सड़क
किनारे नाले में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों को बाहर निकालकर
अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत में भोला को मिनाखां ग्रामीण अस्पताल में
भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति और बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता रेफर किया
गया। उनकी हालत अब भी नाज़ुक बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद नजाट थाना
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने
बताया कि घटना की सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है कि यह महज दुर्घटना
थी या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है।
