मुंबई। स्टेट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईटी) सेल ने होटल
मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) और बीबीए- बीसीए- बीएमएस-
बीबीएम कोर्स में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जाम (सीईटी) कराने का
फैसला किया है। यह एग्जाम 28 से 30 अप्रैल के बीच होगा।
सीईटी सेल
ने इन कोर्स के लिए होने वाले सीईटी का नाम भी बदल दिया है। अब से यह
एग्जाम ‘MAH-BHMCT/BCA/BBA/BMS/BBM-CET’ नाम से होगा। अब तक चार कोर्स
बीएचएमसीटी और बीबीए- बीसीए- बीएमएस- बीबीएम के लिए दो अलग-अलग एंट्रेंस
एग्जाम होते थे। इन कोर्स के लिए एंट्रेंस क्वालिफिकेशन एक जैसी है, इसलिए
सीईटी सेल ने छात्रों के लिए एक ही एग्जाम कराने का फैसला किया है। सीईटी
सेल ने एक बयान में कहा है कि इन कोर्स के लिए एक ही सीईटी कराना
स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा आसान और फायदेमंद होगा। एक ही एग्जाम कराने से
स्टूडेंट्स का कन्फ्यूजन, तैयारी का स्ट्रेस और एग्जाम एडमिनिस्ट्रेशन का
खर्च कम होगा।
‘MAH-BHMCT/BCA/BBA/BMS/BBM-CET 2026’ के लिए 120
मिनट तय किए गए हैं। एग्जाम का डिटेल्ड सिलेबस सीईटी सेल की वेबसाइट पर
पब्लिश कर दिया गया है। स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स
से इस बदलाव पर ध्यान देने की अपील की गई है। कुछ दिनों पहले सीईटी सेल
द्वारा बताए गए संभावित शेड्यूल के अनुसार इन कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम
28 से 30 अप्रैल 2026 के बीच होंगे।

