धमतरी: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में शनिवार को
व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित इंटर्नशिप कार्यक्रम की विस्तृत
जानकारी देने हेतु अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में पालकों
को छात्रों द्वारा ग्रहण की जारी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी
गई।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर तथा कार्यालय
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सह जिला परियोजना अधिकारी धमतरी के निर्देशन में
कक्षा 11वीं एवं 12वीं के बैंकिंग तथा हेल्थकेयर ट्रेड के विद्यार्थियों के
लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी संबंध में अभिभावकों
को अवगत कराने एवं उनकी सहमति प्राप्त करने के लिए बैठक रखी गई।
विद्यालय
के प्राचार्य डीएन साहू के मार्गदर्शन में व्यावसायिक प्रशिक्षक दीपशिखा
तिवारी एवं गंगोत्री साहू ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने अभिभावकों को
इंटर्नशिप की सभी प्रक्रियाओं इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों द्वारा की
जाने वाली गतिविधियाँ, स्थान का चयन, इंटर्नशिप रिपोर्ट एवं प्रमाण पत्र की
प्रक्रिया, विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली राशि तथा अन्य
महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना
करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को वास्तविक कार्यस्थल का अनुभव
प्राप्त होगा तथा भविष्य की दिशा तय करने में सहायता मिलेगी।