BREAKING NEWS

logo

बांग्ला अभिनेत्री पार्णो मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल, भाजपा से जुड़ना बताया गलती



कोलकाता:  बांग्ला फिल्म अभिनेत्री पार्णो मित्रा शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। पार्टी में शामिल होने के समय राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने उन्हें पार्टी का दामन थमाया। पार्णो मित्रा ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)से जुड़ना उनके जीवन की एक गलती थी, जिसे अब उन्होंने सुधार लिया है।


पार्णो मित्रा ने बताया कि उन्होंने करीब छह साल पहले भाजपा का दामन थामा था और 2021 के विधानसभा चुनाव में बारानगर सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद वह राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होते समय उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट मांगेंगी या नहीं।


पार्टी में शामिल होने के बाद पार्णो मित्रा ने कहा कि यह दिन उनके लिए क्रिसमस जैसा है और उनके जीवन की नई शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से वह यह नई यात्रा शुरू कर रही हैं और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगी। भाजपा छोड़ने के फैसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंसान से गलती हो जाती है, लेकिन उस गलती को सुधारना जरूरी होता है और वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें यह मौका मिला।


वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि पार्णो मित्रा ने खुद पार्टी से संपर्क किया था। उन्होंने राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रहे विकास को देखा और उसी यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। पार्टी ने उनका स्वागत किया है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और अभिनेता रुद्रनील घोष ने कहा कि पार्णो उनकी अभिनय जगत की सहयोगी हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद राजनीति में खास सक्रियता नहीं दिखाई। उनके तृणमूल में जाने से न तो तृणमूल को कोई बड़ा फायदा होगा और न ही भाजपा को कोई नुकसान। 


पार्णो मित्रा ने 2007 में टेलीविजन धारावाहिक खेला से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अंजन दत्त की फिल्म "रंजना आमी आर आशबो ना" से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी। तृणमूल कांग्रेस में पहले से ही देव, सोहम चक्रवर्ती, राज चक्रवर्ती और जून मालिया जैसे कई फिल्मी सितारे सक्रिय हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिए हैं कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले और भी अभिनेता तथा फिल्म जगत से जुड़े लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।