हरिद्वार। कोतवाली पुलिस ने स्मैक व हेरोइन की तस्करी करने वाले
दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों
के कब्जे से 06.47 ग्राम स्मैक व 10.36 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।ये
दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
बता दें कि इन दिनों ड्रग्स
फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरिद्वार को नशामुक्त करने के
लिए नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया है। अभियान के क्रम में लक्सर
कोतवाली पुलिस टीम ने नशा तस्करी के अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को
गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपित के कब्जे से 06.47 ग्राम स्मैक व
10.36 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने हेरोइन के साथ समीर अहमद पुत्र
मरगूब अहमद निवासी गांव दरियापुर नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी, स्मैक के साथ
अजहर पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी दरियापुर उर्फ शेखपुर गडो नजीबाबाद जिला
बिजनौर यूपी को पकड़ा।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया
कि आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व
में भी आरोपितों पर मुकदमे दर्ज हैं, जिनके बारे में आपराधिक इतिहास की
जानकारी ली जा रही है।