सारण। बिहार के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट
चौधरी मंगलवार को ऐतिहासिक बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा -अर्चना करने
पहुंचे। उन्होंने भगवान शिव का दुग्ध से अभिषेक कर विधिवत पूजा किया और
भगवान शिव और विष्णु से आशीर्वाद लिया।
सम्राट चौधरी ने बताया कि
वह आज मंगलवार को गृह विभाग का चार्ज लेने वाले हैं, और इससे पहले उन्होंने
बाबा हरिहर नाथ का आशीर्वाद लेने आया हूं। मेरी कामना है कि बाबा हरिहर
नाथ की कृपा से बिहार और आगे बढ़े और प्रदेश में सुशासन व शांति स्थापित
हो। मंदिर से बाहर निकलने पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि
आने वाले दिनों में सोनपुर में मैरिन ड्राइव का निर्माण किया जाएगा। बाबा
हरिहर नाथ मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से कॉरिडोर बनाने का काम किया जाएगा।
इसके साथ ही बिहार सरकार सोनपुर को एक बड़े शहर के तौर पर विकसित करने का
काम करेगी।
उन्होंने बताया कि अगले 5 वर्षों में सोनपुर पूर्ण रूप
से बदला हुआ दिखेगा और दुनिया के नजर में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है, जिसे जल्द ही
जमीन पर उतारा जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश
कुमार के नेतृत्व में लगातार बिहार में सुशासन स्थापित है और जो उन्होंने
काम किया है उसी को आगे बढ़ाना है। पूर्ण रूप से नीतीश कुमार के नेतृत्व
में बिहार में सुशासन है और आगे भी रहेगा।
उन्होंने इस बात पर भी
जोर दिया कि इन विकास कार्यों में स्थानीय सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता,
राजीव प्रताप रूडी भी लगातार लगे रहते हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का
गृह विभाग का चार्ज लेने से पहले बाबा हरिहर नाथ मंदिर आना उनकी धार्मिक
आस्था को भी दर्शाता है। सोनपुर के स्थानीय लोगों में उनके इस बयान से
विकास की नई उम्मीद जगी है।