रणवीर
सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने
वाली है। हाल ही में जारी किए गए इसके ट्रेलर को दर्शकों ने भरपूर सराहा,
खासकर अर्जुन रामपाल के खतरनाक और प्रभावशाली किरदार ने खूब सुर्खिया
बटोरीं। फिल्म में अर्जुन आईएसआई मेजर इकबाल की भूमिका निभा रहे हैं,
जिसमें उनकी तीखी निगाहें और खून जमा देने वाला अंदाज़ लोगों का ध्यान खींच
रहा है। अब उनके 53वें जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनका एक और दमदार लुक
टीज़र शेयर किया है।
"तूफ़ान है, तबाही तो लाएगा…"
5 दिसंबर को होगी 'धुरंधर' की रिलीज
अर्जुन रामपाल का इंटेंस लुक वीडियो रिलीज, वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
