रितेश
देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी स्टारर 'मस्ती-4' आखिरकार
सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फ्रैंचाइज़ की पिछली तीनों फिल्मों के
ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद दर्शकों की उम्मीदें इस चौथी किस्त से कहीं ज्यादा
थीं। लेकिन रिलीज़ के पहले ही दिन यह एडल्ट कॉमेडी दर्शकों पर खास असर
छोड़ने में नाकाम रही। धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड पर फिल्म के प्रदर्शन में
कितना सुधार हुआ, इसकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है।
सैकनिल्क
के मुताबिक, 'मस्ती 4' ने रिलीज़ के पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग
की। शनिवार को फिल्म ने इस आंकड़े को बरकरार रखते हुए फिर से 2.75 करोड़
रुपये कमाए। रविवार को मामूली उछाल के साथ कलेक्शन बढ़कर 3 करोड़ रुपये
पहुंच गया। तीन दिनों में फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 8.50 करोड़ रुपये
पर ठहर गई है।
'मस्ती-4' का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जबकि
इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स, मारुति इंटरनेशनल और श्री अधिकारी
ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म में अरशद वारसी, एलनाज
नौरोजी, श्रेया शर्मा और नतालिया जानोशेक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आते
हैं। इसके अलावा अभिनेत्री नरगिस फाखरी भी एक खास किरदार में दिखाई देती
हैं। कहानी शादीशुदा जिंदगी की ऊब, गलतफहमियों, अफरातफरी और हास्यास्पद
परिस्थितियों के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन पुरानी शैली वाली यह कॉमेडी
दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रही है।
मस्ती-4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनमस्ती-4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आया सामने, पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की कमाई
