बॉलीवुड
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों के लिए मशहूर
हैं। वह अब अपनी अगली वेब सीरीज 'दलदल' को लेकर सुर्खियों में हैं।
'भक्षक', 'अफवाह' और 'भीड़' जैसी फिल्मों के बाद भूमि एक नए जोनर
मनोवैज्ञानिक क्राइम-थ्रिलर में कदम रख रही हैं। लंबे इंतजार के बाद इस
बहुप्रतीक्षित सीरीज की पहली झलक आखिरकार 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म
महोत्सव (आईएफएफआई 2025) में जारी कर दी गई। 'दलदल' का निर्देशन अमृत राज
गुप्ता ने किया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज दलदल का फर्स्ट लुक आया सामने
