BREAKING NEWS

logo

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज दलदल का फर्स्ट लुक आया सामने



बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों के लिए मशहूर हैं। वह अब अपनी अगली वेब सीरीज 'दलदल' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'भक्षक', 'अफवाह' और 'भीड़' जैसी फिल्मों के बाद भूमि एक नए जोनर मनोवैज्ञानिक क्राइम-थ्रिलर में कदम रख रही हैं। लंबे इंतजार के बाद इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की पहली झलक आखिरकार 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई 2025) में जारी कर दी गई। 'दलदल' का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है।



उपन्यास 'भिंडी बाजार' पर आधारित है कहानी


सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित 'दलदल' की कहानी विश धमीजा के लोकप्रिय उपन्यास 'भिंडी बाजार' से रूपांतरित है। इसमें भूमि मुंबई की नवनियुक्त डीसीपी रीता फरेरा की भूमिका में नजर आएंगी, जो शहर में हुई एक बर्बर हत्या की जांच संभालती हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ ही रीता को अपने अतीत की दबी हुई यादों से भी जूझना पड़ता है, जो कहानी में इमोशनल और थ्रिलिंग मोड़ जोड़ता है।


सीरीज 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। भूमि के साथ आदित्य रावल और समारा तिजोरी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।