BREAKING NEWS

logo

करवा चौथ पर साड़ी के साथ स्टाइल करें चोली कट ब्लाउज


करवा चौथ के दिन आप साड़ी के साथ स्टाइल करने के लिए चोली कट ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज पहनने के बाद स्टाइलिश लगते हैं।

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला चोली कट ब्लाउज

जब आप सिंपल प्लेन साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज को डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में स्टाइलिश लगते हैं। साथ ही आपको कुछ अलग तरह के पैटर्न वाले ब्लाउज पहनने को मिल जाएंगे। इसमें आप चाहें तो इसमें एम्ब्राइडरी वर्क या स्टोन वर्क को करा सकती हैं।


राउंड नेकलाइन वाला चोली कट ब्लाउज

साड़ी के साथ पहनने के लिए आप राउंड नेकलाइन ब्लाउज को क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज करवा चौथ की साड़ी के साथ अच्छा लगेगा। इसे आप सिंपल तरीके से क्रिएट करवाएं। साथ ही आप चाहें तो इसे रेडीमेड भी क्रिएट करा सकती हैं। आपको मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के ऑप्शन में ब्लाउज मिल जाएगा। इस तरह के ब्लाउज को आप आसानी से पहन सकती हैं।


वी नेकलाइन डिजाइन चोली कट ब्लाउज

ब्लाउज में आप वी नेकलाइन डिजाइन को क्रिएट करवाएं। इसमें आप चोली कट को क्रिएट करें। साथ ही इसे साड़ी के साथ वियर करें। पतले कपड़े की साड़ी में इस नेकलाइन का ब्लाउज अच्छे से हाइलाइट होगा। साथ ही इससे आपका लुक भी सुंदर नजर आएगा। 


साड़ी के साथ पहनने के लिए आप भी अपने लिए ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं।