रांची: झारखंड के राजभवन का नाम अब बदलकर अब लोक भवन कर दिया
गया है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितीन मदन कुलकर्णी ने बुधवार को इस
संबंध में आदेश जारी किया।नई अधिसूचना के अनुसार अब रांची और
दुमका स्थित राजभवन को आधिकारिक रूप से लोक भवन के नाम से जाना जाएगा।
अधिसूचना में बताया गया है कि यह परिवर्तन भारत सरकार के गृह मंत्रालय और
झारखंड के राज्यपाल की मंजूरी के बाद लागू किया गया है। नाम परिवर्तन के
फैसले का उद्देश्य संस्थान को अधिक जनोन्मुख और लोकतांत्रिक पहचान देना
बताया जा रहा है।
इसके लागू होने के साथ ही विभिन्न सरकारी
अभिलेखों, पत्राचार, बोर्डों और संकेतक पट्टों में भी जल्द इसका परिवर्तन
किया जाएगा।-----------
झारखंड का राजभवन अब लोक भवन के नाम से जाना जाएगा,अधिसूचना जारी
