BREAKING NEWS

logo

पलामू के युवक का शव लातेहार में मिला



पलामू,पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार के चंदन भुइयां हत्या मामले में खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों नें शव के साथ हुटार- बरवाडीह मुख्य पथ को पांच घंटे तक जाम रखा।



इस कारण पलामू और लातेहार के बीच हुटार पुल सड़क से आवागमन ठप रहा।


बताते चले कि लातेहार के बरवाडीह थाना के पुटुआगढ़ जंगल में दो दिन पूर्व सोमवार को चंदन भुइयां का शव पेड़ से लटके मिला था। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के क्रम में उसकी पहचान कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले में बरवाडीह पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई नहीं किये जाने से परिजन और ग्रामीण नाराज थे। परिजन शव लेकर घर पहुंचे और बुधवार सुबह 7 बजे से हुटार पुल को जाम कर दिया।


परिजनों ने रामगढ़ के छितरा के संजय साव उर्फ संजीत और मोहन यादव पर मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगाया।


बताया जा रहा है कि रविवार को हुटार के करमटाड़ में चंदन की बाइक से संजय के चार पहिया वाहन में धक्का लग गया था। इसके बाद से चंदन गायब था। चंदन का बाइक और मोबाइल गायब है। जाम हटाने और कार्रवाई को लेकर चार घंटे बाद रामगढ़ और बरवाडीह की पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर 12 बजे समाजसेवी दिलीप चंद्रवंशी के आश्वासन पर जाम हटाया गया। दिलीप ने उचित मुआवजा दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया।

---------------