BREAKING NEWS

logo

बीपीएससी शिक्षिका के हत्या के मामले में बहन ने स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक पर हत्या की आशंका जतायी



अररिया:  जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह कन्हैली शिव मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही 24 वर्षीय शिक्षिका शिवानी कुमारी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।




शिवानी कुमारी मध्य विद्यालय कन्हैली की शिक्षिका थी और बीपीएससी टीआरई 1 में चयनित होकर करीबन दो साल पहले स्कूल ज्वाइन की थी। शिवानी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ की रहने वाली थी और इन दिनों उनके माता पिता लखनऊ में रहते हैं।



शिवानी के परिजन बुधवार रात अररिया सदर अस्पताल शिवानी का शव लेने पहुंचे। शिवानी की बहन जुली कुमारी ने बताया कि एक साल से उसके स्कूल का एक टीचर रंजीत परेशान कर रहा था। एक तरफा प्यार में मेरी बहन पर शादी का दबाव बनाने के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता था लेकिन शिवानी ने शादी से साफ इनकार कर दिया था। तीन महीने पहले रंजीत की शादी हो गई। बावजूद इसके रंजीत शिवानी काे परेशान करता था। उन्होंने रंजीत पर शादी के लिए रिजेक्ट कर देने के कारण हत्या करवाने की आशंका जाहिर की।



शिवानी की बड़ी बहन जूली ने बताया कि 2023 में तीन बहनों का बीपीएससी टीआरई -1 में परीक्षा क्लियर हुआ था। इसी दौरान मुझे पटना, दूसरे नंबर वाली बहन ज्योति को समस्तीपुर और तीसरे नंबर पर शिवानी को अररिया जिला मिला। शिवानी नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी में भी जुटी थी। स्कूल में योगदान के बाद से ही रंजीत उसे परेशान करता था।



जुली ने शिवानी की हत्या में स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुशवाहा का भी हाथ होने की आशंका जाहिर की। उन्होंने बताया कि रंजीत के बारे में पुलिस कम्प्लेन से उमेश हमेशा उन्हें बचाया करता था।



उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले शिवानी ने प्रिंसिपल से स्पेशल लीव मांगी थी, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया था, जिसको लेकर डीईओ के पास शिकायत करने पर डीईओ ने प्रिंसिपल को फटकार भी लगायी थी, जिसका बदला लेने के लिए वो भी मेरी बहन की हत्या करवा सकते हैं।



शिवानी पहले फारबिसगंज में महाराणा प्रताप चौक के पास भाड़ा के एक मकान में रहती थी।बाद में वह अस्पताल रोड में रहने लगी थी। शिवानी की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और कुछ दिन बाद उनकी शादी होने वाली थी। घरवाले शादी की तैयारी में भी जुटे थे, लेकिन घर में बजने वाली शहनाई मातम में तब्दील हो गई। हाथ में रची जाने वाली मेंहदी खून में बदल गई।



प्राप्त जानकारी के अनुसार,बदमाशों ने उन्हें तीन गोली गर्दन और कनपटी पर मारी।एक बाइक पर सवार दो बदमाश थे। जो शिव मंदिर के पास पीछा करते हुए उसके नजदीक पहुंचकर गाड़ी स्कूटी रुकवाया और हेलमेट खोलने को कह उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग कर दी। शिवानी सड़क पर ही गिर गई। बदमाश घटना के बाद मौके से फरार हो गए।