BREAKING NEWS

logo

टेल्को नर्सरी के मजदूर ने मांगों को लेकर दिया धरना



पूर्वी सिंहभूम;  टेल्को वर्कर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी के नर्सरी मजदूरों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन मंगलवार को किया गया।



धरना स्थल पर सोसाइटी के सचिव सहित प्रबंधन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई, जिसमें मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि पूर्व में भी सोसाइटी ने इन नर्सरी मजदूरों को उच्च न्यायालय में अपने स्थायी मजदूर के रूप में स्वीकार किया था। वर्ष 2010 में जब इन मजदूरों को फ्लोरा सोसाइटी को सौंपने का प्रयास किया गया था, तब भी दूबे के नेतृत्व में मजदूरों ने 18 दिनों का तालाबंदी आंदोलन किया था, जिसके बाद प्रबंधन को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा था। 


अब पुनः कंपनी फ्लोर सोसाइटी को इस कार्य में शामिल करने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही, मजदूरों की नियमित वेतनमान का भुगतान, उनकी सेवाओं का क्रोशिया भुगतान, ग्रेड के अनुसार वेतन निर्धारण तथा अटेंडेंस व्यवस्था में सुधार की मांग की गई।



वार्ता के दौरान सोसाइटी सचिव ने सभी बिंदुओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए आने वाले सोमवार तक का समय दिया गया है। मजदूरों की ओर से कहा गया कि यदि निर्धारित समय सीमा तक सभी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले मंगलवार से मजदूर अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और टेल्को कोआप्रेटिव सोसाइटी की होगी

मौके पर युवा कांग्रेस के सनी सिंह, निखिल तिवारी, सुशील घोष, जगत सिंह सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।