पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
जमकर प्रशंसा की।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों
का लाभ सिर्फ़ सत्ताधारी दल को नहीं, बल्कि पूरे राज्य और सभी नागरिकों को
मिला है। उन्होंने विपक्ष की ओर देखते हुए कहा कि बिहार में सबके लिए काम
हुआ है, आपके लिए भी हुआ है, इसलिए सब लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का
नमन कीजिए।
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा-सब लोग प्रधानमंत्री मोदी को नमन कीजिए
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सदन के सभी
सदस्यों, यहां तक कि विपक्ष से भी आग्रह किया कि सब लोग प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी को नमन कीजिए। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ
किया है।
नियुक्तियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सभी बहालियां बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से पारदर्शी
तरीके से हो रही हैं। सिस्टम अब नियम, नीयत और नीति पर चलता है।
