ढाका,। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के दमकल विभाग को सोमवार को
कोरेल झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में लगी आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी
पड़ी। आग की लपटों पर नियंत्रण पाने पानी की कमी न आए, इसके लिए पाइप को
कोरेल झील तक पहुंचाया गया। दमकल विभाग की 20 गाड़ियों की मदद से शाम पांच
बजे से जूझ रहे दमकल कर्मचारियों को रात करीब 10 बजे आशंकि रूप से आग
बुझाने में सफलता मिल पाई । विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आग को पूरी तरह
बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैंं।
ढाका ट्रिब्यून अखबार की
रिपोर्ट के अनुसार, ढाका दमकल विभाग के कार्यवाहक प्रवक्ता शाहजहां शिकदर
ने पुष्टि की कि झुग्गी बस्ती में आग मंगलवार शाम लगभग पांच बजे लगी। एक-एक
कर 20 गाड़ियों को भेजा गया। रात लगभग 10:35 बजे आग पर काफी हद तक काबू पा
लिया गया। आग लगने का कारण और कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी पता नहीं चल
पाया।
इससे पहले, शाम करीब 5:30 बजे, फायर सर्विस ने एक बयान जारी
कर कोरेल झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने की पुष्टि की। दमकल विभाग के शीर्ष
अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने कहा कि रास्ता
संकरा होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को आग के केंद्र तक पहुंचने में
काफी मुश्किल आई। पहली गाड़ी को पहुंचने में 30 -35 मिनट लग गए। पुलिस की
मदद से तमाशबीनों को हटाया गया।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका की कोरेल झुग्गी बस्ती में शाम पांच बजे लगी आग रात दस बजे बुझ पाई
