सेना आयुध कोर (एओसी) के 250वें स्थापना दिवस के अवसर पर 222 एबीओडी ने 51 सब एरिया और मुख्यालय पूर्वी कमान के तत्वावधान में एक भव्य मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया है। यह अभियान 26 मार्च 2025 को असम के नारंगी कैंट से शुरू हुआ और 6 अप्रैल 2025 को दिल्ली में संपन्न होगा। इस दौरान यह अभियान बिन्नागुड़ी, बेंगडुबी, दानापुर, रीवा,