दुर्गा प्रतिमाओं के गहनों की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस की विशेष व्यवस्था
लालबाजार सूत्रों के अनुसार, ऐसे 13 पंडालों की पहचान की गई है जहां प्रतिमाओं को भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहनों से सजाया गया है। इनमें से 11 पंडालों में दो पुलिसकर्मियों को रायफल के साथ तैनात किया गया है, जबकि शेष दो पंडालों में और भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।