दिघा के जगन्नाथ मंदिर में 15 दिनों में चढ़ावा पहुंचा 9 लाख के पार, बनाए जा रहे हैं और दान पात्र
पश्चिम बंगाल के धार्मिक मानचित्र में हाल ही में जुड़ा दीघा का जगन्नाथ धाम मंदिर श्रद्धालुओं के बीच आस्था का नया केंद्र बन चुका है। समुद्र किनारे बसे इस मंदिर के द्वार आम लोगों के लिए खुलने के महज 15 दिनों में ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है और चढ़ावे की राशि 9 लाख से अधिक हो चुकी है।